गैस सिलिन्डर ब्लास्ट होने पर ऐसे लें ₹40 लाख तक का claim

आपने अक्सर गैस सिलिन्डर ब्लास्ट होने की घटनाओं के बारे मे तो सुना ही होगा।

लेकिन क्या आप जानते हैं की सिलिन्डर ब्लास्ट होने की स्थिति मे आप सरकार से 40 लाख रुपए तक का claim ले सकते हैं।

₹40 Lakh

मिलता है बीमा

जब भी आप नया रसोई गैस कनेक्‍शन लेते हैं तो आपका एक बीमा हो जाता है. जिसे एलपीजी इंश्योरेंस कवर (LPG Insurance Cover) पॉलिसी के नाम से जाना जाता है.

यहाँ मिलेगी जानकारी 

अगर कोई ब्लास्ट की दुर्घटना हो जाती है तो पेट्रोलियम कम्पनियाँ आपको 40 लाख तक का क्लैम देती हैं और मृत्यु की स्थिति मे यह क्लैम 50 लाख तक का हो सकता है। एलपीजी सिलेंडर पर दिया जाने वाले बीमा का क्लेम लेने करने के लिए आप सरकारी वेबसाइट मायएलपीजी.इन पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

एसे ले सकते हैं क्लैम 

क्लैम लेने के लिए आपको दुर्घटना से 30 दिन के भीतर अपने ड्रिस्ट्रीब्यूटर और नजदीकी पुलिस स्टेशन को हादसे की सूचना देनी होती है। कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद बीमा कंपनी स्वंय ही आपको क्लैम देगी। आपको बीमा कंपनी के पास नहीं जाना होगा।

परंतु कभी इस तरह की कोई दुर्घटना न हो उसके लिए आप सिलिन्डर लेने से पहले उसकी एक्स्पाइरी डेट जरूर चेक करें।